Surprise Me!

Bharat Bandh: मजदूरों ने रिफाइनरी में काम रोका, Managment से कैसी शिकायत | Oneindia Ground Report

2025-07-09 19 Dailymotion


महागठबंधन और मज़दूर संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान बरौनी रिफाइनरी (Baroni Refinery) में काम ठप कर दिया गया। इस मौके पर OneIndia Hindi के रिपोर्टर Injam Waheedi मौके पर पहुँचे, जहाँ मज़दूरों और ग्रामीणों ने बताया कि रिफाइनरी (Baroni Refinery)से निकलने वाली ज़हरीली गैस उनके जीवन को संकट में डाल रही है। रिफाइनरी प्रबंधन (Baroni Refinery) की तरफ से स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। साथ ही रिफाइनरी के आसपास रहने वालों को स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। देखिए ये खास ग्राउंड रिपोर्ट... एक ऐसी जगह जहाँ विकास के नाम पर सिर्फ़ प्रदूषण और बेरोज़गारी पहुँची है।

देखिए पूरी रिपोर्ट सिर्फ़ OneIndia Hindi पर।

#BharatBandh #Begusarai #BaroniRefinery

#OneIndiaHindi #InjamWaheedi #MoolbhootSuvidhayein

#MazdoorAndola #JharkhandBiharNews #GroundReport #EnvironmentalJustice